गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesगौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की है। ग्राम तंवाडबरा में दबिश देकर 9 पेटी अवैध गोवा व्हिस्की जब्त की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई अमरेश्वर मंदिर के पीछे स्थित आरोपी बृजलाल बैगा के कमरे में की गई। मौके से बृजलाल बैगा को गिरफ्तार किया गया। जब्त की गई 9 पेटी गोवा व्हिस्की में कुल 450 पाव थे, जिनकी मात्रा 81.0 बल्क लीटर है। यह शराब मध्यप्रदेश में बिक्री के लिए वैध है।

जब्त मदिरा और अन्य साक्ष्यों के आधार पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर (प्रभारी वृत्त पेंड्रा) के नेतृत्व में की गई।