बलरामपुर जिले के कुसमी धान खरीदी केंद्र में एक बड़ा हादसा हो गया

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर जिले के कुसमी धान खरीदी केंद्र में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना आज सुबह लगभग 11 बजे हुई। मृतक किसान की पहचान ग्राम केदली निवासी हरिमोहन एक्का (65) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, किसान हरिमोहन ट्रैक्टर से खुद ड्राइवर के साथ धान बेचने पहुंचे थे। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का मानें तो ट्रॉली से धान की 4-5 बोरियां नीचे गिर गई थीं। हरिमोहन एक्का और उनका ड्राइवर इन बोरियों को उठाने के लिए ट्रैक्टर के इंजन और ट्रॉली के बीच पहुंचे थे।

इसी दौरान ट्रैक्टर अचानक पीछे की ओर सरक गया, जिससे किसान उसके नीचे दब गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कुसमी थाना प्रभारी विरासत कुजूर अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और घटना की विस्तृत जांच जारी है।

Exit mobile version