जांजगीर-चांपा जिले में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत

Chhattisgarh Crimesजांजगीर-चांपा जिले में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के बिलासपुर-शिवरीनारायण मुख्यमार्ग पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया।

मृतक की पहचान डूमरडीह निवासी विनोद जांगड़े (31) के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विनोद जांगड़े सुबह अपने घर से शिवरीनारायण जाने के लिए बाइक से निकला था। वह खेती-किसानी और एक छोटी दुकान चलाता था।

इसी दौरान शिवरीनारायण की ओर से आ रहे एक खाली ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विनोद बाइक समेत सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर पामगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version