केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संभाग स्तरीय बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में हर घर रोशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया

Chhattisgarh Crimesकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संभाग स्तरीय बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में हर घर रोशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 को देश नक्सल मुक्त होगा। नक्सलवादी इस क्षेत्र के विकास पर नाग बनकर फन फैलाए बैठे थे। इससे बस्तर का विकास रुका था।

शाह ने कहा कि अगले 5 साल में हम बस्तर को देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनाएंगे। बस्तर के लोगों को घर-घर बिजली मिलेगी। हर घर में पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा। विकसित बस्तर की संस्कृति दुनिया भर में सबसे खूबसूरत है।

शाह ने कहा कि अब हर व्यक्ति के घर में सुविधाएं होंगी। 5 किमी के क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा होगी। वन उपज के लिए प्रोसेसिंग के लिए यूनिट लगेंगे। बस्तर के जिले डेरी के माध्यम से दुग्ध उत्पादन करेंगे। बस्तर के अंदर नई इंडस्ट्री, अस्पताल समेत अन्य चीजें लगेंगी।

मंच से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद आखिरी सांस ले रहा है। नक्सलवाद जल्द ही खत्म हो जाएगा। गृहमंत्री शाह ने नक्सलवाद के खात्मे के लिए 31 मार्च 2026 तक की डेडलाइन तय की है, जो छत्तीसगढ़ के लिए खुशी का पल है।

Exit mobile version