
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दीवार कमजोर थी। चावल निकालते समय हादसा हुआ और चावल का भार सह न पाने के कारण दीवार ढह गई।
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और राहत और बचाव कार्यों के निर्देश दिए। फिलहाल, घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानिए कैसे हुआ हादसा
सूरजपुर जिले के नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोर में शनिवार सुबह मजदूर चावल के बोरे निकाल रहे थे। इसी दौरान कोल्ड स्टोरेज की दो दीवारें एक के बाद एक गिर गईं, जिससे मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई।
दो अन्य मजदूरों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलने पर कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इसी बीच कोल्ड स्टोरेज के बाहर ग्रामीण मृतक मजदूरों को मुआवजा देने और संचालक पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
मृतकों के लिए प्रोविडेंट फंड से मुआवजा मिलेगा- कलेक्टर
सूरजपुर कलेक्टर एस जयवर्धन ने कहा कि घटनास्थल से मलबा हटाकर चेक किया गया, कहीं कोई और मजदूर तो नहीं दबे। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। 3 मजदूरों की मौत हुई है। प्रोविडेंट फंड के जो रुल्स है उनके अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।
सूरजपुर एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि कंट्रोल रुम से सूचना मिलने के तुरंत बाद आस-पास के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू कर मजदूरों को बाहर निकाला गया। जांच के बाद कार्रवाई की स्थिति बनी तो वो भी करेंगे।