छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तातापानी में नशे में धुत एक युवक ने जमकर हंगामा किया। युवक राहगीरों पर पत्थर फेंक रहा था। उन्हें धमकियां दे रहा था। हालात बेकाबू होते देख स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया और पिटाई की।
युवक की हरकत देख पुलिसकर्मियों ने भी डंडों से उसकी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला तातापानी चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है।
लोगों को देख लेने की धमकी देता रहा युवक
वायरल वीडियो 11 दिसंबर का बताया जा रहा है। जिसमें युवक खुद को अमित बताते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में वह नशे की हालत में गाली-गलौज करते हुए लोगों को देख लेने की धमकी देता दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक मंदिर परिसर और आसपास से गुजर रहे लोगों पर पत्थर फेंक रहा था।
बताया जा रहा है कि, युवक ने बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी थी। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस पेट्रोलिंग टीम पहुंची, चौकी ले जाया गया युवक
सूचना मिलने पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की लगातार उग्र हरकतों को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने भी उसे डंडे से काबू में किया। इसके बाद युवक को तातापानी चौकी ले जाया गया, जहां कुछ समय बाद उसकी हालत सामान्य होने पर उसे छोड़ दिया गया।
चौकी प्रभारी ने की वीडियो की पुष्टि
इस मामले में तातापानी चौकी प्रभारी एसआई उमेश सिंह ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवक झारखंड के गढ़वा जिले का निवासी है। नशे की हालत में वह मंदिर क्षेत्र में लोगों पर पत्थर फेंक रहा था, जिससे सार्वजनिक शांति भंग हो रही थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है। इसी वजह से युवक के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।