रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी के करैक्टर पर शक करते हुए हमला कर दिया

Chhattisgarh Crimesरायपुर के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी के करैक्टर पर शक करते हुए हमला कर दिया है। आरोपी ने धारधार हथियार से सिर पर हमला किया। जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है।

पीड़िता के पिता राज कुमार निषाद ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी सत्या निषाद की शादी वर्ष 2019 में रिझन निषाद से सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। घटना 12 दिसंबर की शाम की है, जब राज कुमार अपनी बेटी को उसके ससुराल ग्राम सांकरा छोड़कर लौट रहे थे। इसी दौरान बेटी सत्या ने फोन कर बताया कि उसका पति रिझन निषाद उसके साथ मारपीट कर रहा है। पिता जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेटी के सिर में चोट लगी थी और आरोपी दामाद रिझन मौके से फरार था।

पुलिस ने शुरू की जांच

पीड़िता ने बताया कि पति रिझन निषाद उसके चरित्र पर शंका करता था। उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया। घायल सत्या को पहले ग्राम सांकरा में प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी तिल्दा नेवरा में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी पति रिझन निषाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version