जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर 2025 को कुनकुरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी, जो कक्षा सातवीं की छात्रा है, 12 दिसंबर की शाम से लापता थी। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जताई गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कुनकुरी थाने में तत्काल गुम इंसान दर्ज किया गया। इसके बाद बीएनएस की धारा 137(2), 87, 64, 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 3, 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
जांच के दौरान पुलिस ने सबूतों और एकत्रित तथ्यों के आधार पर आरोपी की पहचान विक्की राम चौहान (19 वर्ष), निवासी कांसाबेल थाना क्षेत्र के रूप में की। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया और नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद किया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और नाबालिग की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। आरोपी ने बालिका को घूमने के बहाने अपने साथ ले जाकर शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बालिका का मेडिकल परीक्षण भी कराया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। मामले में पर्याप्त सबूत पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल क्रमांक CG-12-BC-9194 भी जब्त कर ली गई है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने इस संबंध में कहा कि जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। उन्होंने चेतावनी दी कि नाबालिगों के विरुद्ध अपराध करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।