रायपुर में मुख्यमंत्री के ओएसडी (विशेष कार्य अधिकारी) बनकर फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesरायपुर में मुख्यमंत्री के ओएसडी (विशेष कार्य अधिकारी) बनकर फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर उपयोगकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने खुद को मुख्यमंत्री का विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) बताकर कॉल पर धमकी दी थी।

मामला सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित का नाम चिंतामणी पंडा (40) है। जो कि शिवानंद नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वो आंजनेय यूनिवर्सिटी नरदहा में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। 15 दिसंबर दोपहर करीब 3:20 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया।

कॉल करने वाले ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी रवि मिश्रा बताया और धमकी दी। कॉलर ने उनकी पत्नी से चल रहे पारिवारिक विवाद का हवाला देते हुए कहा कि यदि उन्होंने आपसी सुलह नहीं की, तो पत्नी के आवेदन को बड़े अधिकारियों और कॉलेज प्रबंधन तक भेजा जाएगा।

कॉलर ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी भी दी। इस धमकी के बाद चिंतामणी पंडा डर गए। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि कॉल करने वाला व्यक्ति फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री कार्यालय की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा था।

पुलिस ने दर्ज की FIR

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित ने कॉल लॉग और ट्रूकॉलर की फोटो पुलिस को सौंपी है, जिन्हें डिजिटल साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि संबंधित मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और साइबर साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।