छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के CMHO डॉ आरके सिंह पर एक वार्ड आया ने बेड टच का आरोप लगाया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के CMHO डॉ आरके सिंह पर एक वार्ड आया ने बेड टच का आरोप लगाया है। वार्ड आया ने कलेक्टर से लिखित में शिकायत की है।

शिकायत पत्र में लिखा है कि, CMHO के घर खाना बनाने का काम करती हूं। मुझे अकेला पाकर मेरा हाथ पकड़ना, गले लगाना साथ ही डबल मीनिंग बातें करने जैसा व्यवहार करते हैं।

दरअसल, वार्ड आया कोंटा ब्लॉक के एक अंदरूनी इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है। 21 फरवरी 2025 को CMHO कार्यालय के अंतर्गत अन्य कार्यों के लिए आदेशित किया गया था।

इसके साथ ही CMHO आरके सिंह के घर में खाना बनाने का काम भी करती थी। वहीं महिला ने 11 दिसंबर को कलेक्टर से लिखित शिकायत की है। मामला अब सामने आया है।

उसने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि, मुझे अकेला पाकर गलत व्यवहार किया जाता है। इस व्यवहार से मैं तंग आ गई हूं। कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उसे मूल पद स्थापना में वापस भेज दिया जाए।

CMHO बोले- आरोप गलत

इधर, वार्ड आया के इन आरोपों को CMHO ने आरके सिंह ने गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि, मैंने किसी के भी साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की है। इस मामले की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।