जशपुर में महिला को टोनही बताकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो फरार बैगाओं को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 10 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर का है।
घटना 8 नवंबर की है। पीड़िता फौसी बाई (53) ने दुलदुला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उस पर टोनही होने का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 351(2), 115(2), 333, 190, 191(2) और टोनही प्रताड़ना अधिनियम की धारा 4-5 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि रायपुर निवासी सुनीता भगत अपने गृह ग्राम भिंजपुर आई थीं। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन अंधविश्वास के चलते उन्हें शक था कि सुनीता की मौत किसी की “नजर” लगने से हुई है।
परिजनों ने बैगा से किया संपर्क
इसी शक के आधार पर परिजनों ने रायगढ़ जिले के कृपा चौहान नामक बैगा से संपर्क किया। बैगा ने अपने साथियों के साथ मिलकर तंत्र-मंत्र के जरिए मृतका को जिंदा करने का दावा किया और इसके लिए परिजनों से पैसे भी वसूले। बैगाओं ने गांव पहुंचकर मृतका की कब्र के पास तंत्र-मंत्र किया और लगातार और पैसों की मांग करने लगे।
जब परिजनों ने मृतका को जिंदा करने के बाद ही शेष रकम देने की बात कही, तो बैगाओं ने अपनी असफलता छिपाने के लिए गांव की ही एक महिला फौसी बाई पर टोनही होने का आरोप लगा दिया। इसके बाद मृतका के परिजनों और अन्य लोगों ने मिलकर फौसी बाई के साथ मारपीट की।
पहले 8 आरोपी जेल, अब फरार बैगा भी गिरफ्तार
पुलिस ने पहले ही मृतका के परिजनों सहित दो बैगाओं को गिरफ्तार कर कुल 8 आरोपियों को जेल भेज दिया था। वहीं, दो अन्य बैगा रत्थू राम चौहान (53), निवासी ग्राम लेंथरा, थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ और विरनची महतो (63 वर्ष), निवासी ग्राम लेंथरा, थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ घटना के बाद से फरार थे।
पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने मुखबिर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों की लोकेशन ट्रेस की और ग्राम लेंथरा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। उनके कब्जे से तंत्र-मंत्र में प्रयुक्त बंदर की हड्डी भी पुलिस ने जब्त की। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
एसपी ने दी नागरिकों से अपील
इस मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि दुलदुला क्षेत्र में महिला से टोनही प्रताड़ना के प्रकरण में दो फरार बैगाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने आम नागरिकों और ग्रामीणों से अपील की है कि टोनही जैसे अंधविश्वास से दूर रहें और किसी भी तरह की प्रताड़ना या हिंसा की सूचना तुरंत पुलिस को दें।