छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती इलाके में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक नक्सली को मार गिराया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती इलाके में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक नक्सली को मार गिराया। शव और हथियार बरामद कर लिया गया है। आदवाड़ा- कोटमेटा के जंगलों में पुलिस फोर्स मौजूद है। मामला थाना भैरमगढ़ क्षेत्र का है।

बीजापुर SP डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि सुबह 6 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग चल रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान 303 राइफल, 9MM पिस्टल सहित विस्फोटक सामग्री और नक्सल सामग्री मौके से बरामद हुई है।

वहीं 1 दिन पहले ही सुकमा में 3 नक्सली ढेर किए गए थे। नक्सलियों के PLGA बटालियन नंबर 1 के कमांडर देवा की तलाश में निकले DRG जवानों की किस्टाराम एरिया कमेटी से मुठभेड़ हुई थी। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 2 एरिया कमेटी मेंबर (ACM कैडर) समेत 3 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया।

नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा- आईजी

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि 2025 में सुरक्षाबलों की प्रभावी कार्रवाई से नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा है। माओवादी संगठन की पूरी संरचना बिखर चुकी है। हिंसा या दहशत फैलाने के उनके किसी भी प्रयास का अब कोई असर नहीं रह गया है।

Exit mobile version