सरगुजा जिले के ग्राम असकला में किसान की बिजली काटने पहुंचे लाइनमैन के साथ दबंगों ने गाली-गलौच की, फिर 4 घंटे तक बंधक बनाकर रखा

Chhattisgarh Crimesसरगुजा जिले के ग्राम असकला में किसान की बिजली काटने पहुंचे लाइनमैन के साथ दबंगों ने गाली-गलौच की, फिर 4 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से बंधक लाइनमैन को छुड़ाया। पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की तो शुक्रवार को विद्युतकर्मियों ने काम बंद कर पुलिस चौकी रघुनाथपुर में प्रदर्शन किया। तब पुलिस ने शून्य पर FIR दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, विद्युत वितरण केंद्र लमगांव के लाइनमैन गौतम पैकरा को असकला के एक ग्रामीण का बिजली कनेक्शन काटने का आदेश मिला था। गुरुवार 18 दिसंबर को लाइनमैन ने बिजली कनेक्शन काट दिया। आरोप है कि दबंगों ने उससे गाली-गलौज की और बंधक बना लिया।

चार घंटे रहे बंधक, पुलिस ने छुड़ाया

गौतम पैकरा ने बताया कि, वे जैसे ही लाइन काटकर वहां से निकला। असकला के रवि शंकर यादव और उसके साथियों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की धमकी दी। उन्होंने उसे बंधक बना लिया। इसकी सूचना उसने लमगांव विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता नीरज कुजूर को दी।

कनिष्ठ अभियंता नीरज कुजूर रघुनाथपुर पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिसकर्मियों के साथ शाम 7 बजे असकला पहुंचकर लाइनमैन गौतम पैकरा को मुक्त कराया। कनिष्ट अभियंता ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी रघुनाथपुर में देते हुए रविशंकर यादव और साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने आवेदन दिया।

पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR तो चौकी का घेराव

इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को FIR दर्ज नहीं की तो बड़ी संख्या में विद्युत विभाग के कर्मचारी रघुनाथपुर चौकी पहुंच गए। अंबिकापुर, बतौली, लुण्ड्रा, लखनपुर, उदयपुर और सीतापुर के भी विद्युतकर्मी लुण्ड्रा पहुंच गए और मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग रखी।

इस मामले में रघुनाथपुर पुलिस ने शून्य पर एफआईआर दर्ज किया तब दोपहर बाद विद्युतकर्मी वापस लौटे। रघुनाथपुर चौकी प्रभारी दिलीप दुबे ने बताया कि, मामले में रवि शंकर यादव और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। रवि शंकर यादव सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष का चचेरे भाई है।