दुर्ग जिले में कॉलेज की एक छात्रा से रेप हुआ है। आरोपी ने सीएफए कोर्स में एडमिशन दिलाने के नाम पर रेप कर अश्लील वीडियो बना लिए। फिल ब्लैकमेल कर साढ़े 9 लाख रुपए वसूले।मामला सुपेला थाने के स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र का है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दीपक ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने अपनी ऊंची पहचान दिखाकर युवती को अपने झांसे में लिया। होटल में बुलाकर बार-बार संबंध बनाए।
इसके बाद उसने सीएफए कोर्स में दाखिला दिलाने के नाम पर पैसे मांगे। पैसे देने के बाद भी उसने युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलता रहा।
बीबीए की पढ़ाई कर रही है छात्रा
18 वर्षीय पीड़िता ने चौकी स्मृतिनगर में दिए शिकायत में बताया कि वह भिलाई के एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही है। बीबीए सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए वह इंजीनियरिंग कॉलेज भिलाई गई थी।
वहीं उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई, जिसने अपने मुंहबोले भाई दीपक ठाकुर से मिलवाया और बताया कि उसकी पहचान कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर में है, जहां सीएफए कोर्स में आसानी से एडमिशन हो सकता है और कोर्स करने के बाद बड़ी कंपनियों में नौकरी मिलती है।
फॉर्म भरने के बहाने बुलाया होटल के कमरे में
इसके बाद दीपक ठाकुर से मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई। पीड़िता के अनुसार 9 अगस्त 2025 को दीपक ने उसे फोन कर भिलाई के होटल लैंडमार्क में सीएफए कोर्स का फॉर्म भरने के बहाने बुलाया।
होटल पहुंचने पर आरोपी ने उसकी इच्छा के खिलाफ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसी दौरान उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे डराया।
धमकी देकर बार-बार बुलाता रहा होटल
पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसी धमकी के सहारे 1 नवंबर 2025 को उसे दोबारा होटल लैंडमार्क बुलाया गया, जहां फिर से उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए गए। साथ ही कलिंगा विश्वविद्यालय में सीएफए कोर्स में एडमिशन दिलाने के नाम पर उससे बड़ी रकम की मांग की गई।
पीड़िता के अनुसार उसने 7.50 लाख रुपए नगद भी दिए। इसके बाद भी वह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने 2 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए। इस तरह कुल 9.50 लाख रुपए की वसूली की गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़िता की शिकायत के बाद सुपेला पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ 16 दिसंबर को अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(2)(एम) और 308(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस मामले में जांच कर रही है। आरोपी की भी पतासाजी की जा रही है। वहीं आरोपी के साथ अन्य लोगों की संलिप्ता भी खंगाली जा रही है। जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।