राजधानी रायपुर के बाहरी इलाकों में स्थित फॉर्म हाउस अय्याशियों का अड्डा बनते जा रहा है। फर्जी आईडी से फॉर्म हाउस बुक करके युवक-युवतियां हुक्का, जुआ और टेक्नो पार्टियों का आयोजन कर रहे है।
इन आयोजनों पर पुलिस ने रेड मारी है, लेकिन सबूत के अभाव में शांति भंग की कार्रवाई की गई और कुछ मामलों में बॉन्ड भरवाया गया। पुलिस की सख्ती के बावजूद फॉर्म हाउस और पार्टियों का आयोजन करने वाले संचालकों की मनमानी जारी है।
इन आयोजनों पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस ने अब नोटिस का सहारा लिया है। पढ़े इस रिपोर्ट में इस तरह की पार्टियां कहां हो रही? पुलिस ने इस पर नियंत्रण लगाने के लिए क्या प्लान बनाया है।
पहले पढ़े ये तीन केस
केस-1: हुक्का वीडियो वायरल तब केस
रायपुर में सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के फोन पर पिछले दिनों हुक्का पीने वाले युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो विधानसभा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा था।
पुलिस ने इस वीडियो की जांच की तो पता चला कि वीडियो तीन साल पुराना है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
केस-2: लेट नाइट पार्टी पर एक्शन
विधानसभा थाना पुलिस ने 18 नवंबर को इलाके में स्थित जेडी फॉर्म हाउस में दबिश देकर 22 युवक-युवतियों को पकड़ा। पुलिस को सूचना मिली थी, कि पार्टी में शामिल कुछ युवक पिस्टल लेकर आए है। पुलिस ने जांच की तो एक युवक के पास से पिस्टल भी मिला।
पुलिस ने युवक-युवतियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की और फॉर्म हाउस संचालक अमन दुलानी पर भी एक्शन लिया।