दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में गतौरा-जयरामनगर के बीच स्थित परसदा रेलवे फाटक (मानव सहित समपार संख्या 361, किमी 706/20A-22A) को 23 से 26 दिसंबर तक कुछ घंटों के लिए बंद किया जाएगा

Chhattisgarh Crimesदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में गतौरा-जयरामनगर के बीच स्थित परसदा रेलवे फाटक (मानव सहित समपार संख्या 361, किमी 706/20A-22A) को 23 से 26 दिसंबर तक कुछ घंटों के लिए बंद किया जाएगा। यह निर्णय ट्रैक नवीनीकरण कार्य के चलते लिया गया है, जिससे इस दौरान सड़क यातायात प्रभावित रहेगा।

रेलवे प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, फाटक को तीन चरणों में बंद रखा जाएगा। यह 23 दिसंबर की शाम 7 बजे से 24 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक, 24 दिसंबर की शाम 7 बजे से 25 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक और फिर 25 दिसंबर की शाम 7 बजे से 26 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक बंद रहेगा।

यह अस्थायी बंद ट्रैक नवीनीकरण के महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए आवश्यक है। रेल प्रशासन ने सड़क यातायात में होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

मरम्मत कार्य की अवधि के दौरान, सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया गया है। वाहन चालक जयरामनगर फाटक का उपयोग कर सकते हैं।