छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 10 से 40 हजार रुपए तक बिजली बिल के बकायेदारों की सूची लंबी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 10 से 40 हजार रुपए तक बिजली बिल के बकायेदारों की सूची लंबी है। ऐसे में बिजली विभाग की टीम ने जांच की और दूसरे जिले से आई टीम ने लाइन काटना शुरू किया।

शहर में दो दिनों में 298 बिजली बिल बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। वहीं इसमें से 153 लोगों से तकरीबन 37 लाख रुपए वसूली की गई है। अधिकारियों ने बताया कि आगे जांच जारी रहेगी। बकाया मिलने पर लाइन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

पहले दिन 174 बिजली लाइन कटी

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सोमवार (22 दिसंबर) से यह अभियान चलाया गया। जिसमें 12 टीम दूसरे जिले से रायगढ़ पहुंची। इसके बाद पहले दिन 174 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई।

जिसमें से 77 बकायादारों से लगभग 21 लाख रुपए वसूल किए गए। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को 207 लोगों की लिस्ट थी। जिसमें से 124 बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया।

ऐसे में 76 उपभोक्ताओं से 16 लाख रुपए की वसूली की गई। वहीं बुधवार से दो दिन लगातार जांच किया जाएगा और जिन लोगों के द्वारा बिना बिजली बिल जमा किए विद्युत उपयोग करते पाया जाता है तो उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

12 टीम बाहर से पहुंची थी

इस संबंध में बिजली विभाग के जोन वन के ईई आरके राव ने बताया कि सारंगढ़, जांजगीर समेत दूसरे जिले की 12 टीम पहुंची थी।

दो दिनों तक बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए यह अभियान चलाया गया। अब जांच में अगर कोई बिजली उपयोग करते पाया जाता है तो प्रकरण दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version