रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित निजी यूनिवर्सिटी की चौथी मंजिल से गिरने से नाइजीरियन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विदेशी मूल की एक छात्रा से बदसलूकी को लेकर विवाद हुआ था। लड़की ने आरोप लगाया था कि सैम ने उसके साथ छेड़छाड़ की है, जिसके बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया।
अन्य लड़कों को देखकर सैम डर गया और अपने घर की ओर ऊपर भागा। इसी दौरान वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। पुलिस ने बताया कि किसी भी व्यक्ति ने सैम को धक्का देते या उसके साथ मारपीट करते नहीं देखा है।
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र सैम लाइबिरिया का निवासी था। निजी यूनिवर्सिटी में एमबीए सेंकेड ईयर में था। गिरने की वजह से कई जगहों पर चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने साउथ सूडान निवासी नोई कोंडेट और उसकी गर्लफ्रेंड फेथ को हिरासत में लिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार 22 दिसंबर 2025 की शाम थाना मंदिर हसौद को सूचना मिली कि निजी यूनिवर्सिटी का छात्र सैम चौथी मंजिल की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे पहले सद्भावना अस्पताल, फिर बालको अस्पताल और बाद में मेकाहारा अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में पता चला कि सैम का एक लड़की से विवाद हुआ था। लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया था। डर के कारण सैम चौथी मंजिल की ओर भागा था। घटना के बाद लड़की और उसका बॉयफ्रेंड डर गए थे और सैम के दोस्तों द्वारा मारपीट की आशंका के चलते वे भिलाई थाने पहुंचे थे।
बाद में दोनों को पूछताछ के लिए थाना मंदिर हसौद लाया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जो भी तथ्य और सबूत सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कर रही हर पहलू से जांच
थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत की वजह ऊंचाई से गिरना सामने आई है। हालांकि, यह हादसा है या हत्या इस पहलू पर जांच जारी है। छात्रों के बयान, सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।