बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग के किनारे एक दुकान के टीन शेड की लोहे की पाइप से फांसी लगाकर व्यापारी ने आत्महत्या कर ली

Chhattisgarh Crimesबालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग के किनारे एक दुकान के टीन शेड की लोहे की पाइप से फांसी लगाकर व्यापारी ने आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने शव को लटका देखा। वो सांस लेने की तकलीफ से जूझ रहा था।घटना जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर ग्राम टेकापार की है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान ग्राम अड़जाल निवासी उमाशंकर उर्फ भागवत गुप्ता के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

6 महीने पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश

पुलिस के अनुसार मृतक अड़जाल में बिजली सामान और मोटर मैकेनिकल दुकान का संचालन करता था। बताया गया कि करीब 6 महीने पहले भी उसने जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन उस समय परिजनों ने समय रहते उसे बचा लिया था।

सुसाइड नोट में बीमारी का जिक्र

इस बार मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में स्वास्थ्य संबंधी कारणों का उल्लेख किया गया है। नोट में सांस लेने में गंभीर तकलीफ और इलाज में हो रहे अधिक खर्च को आत्महत्या का कारण बताया गया है।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि, वो मंगलवार को घर से यह कहकर निकला था कि वह चरोदा (भिलाई) जा रहा है। इसके बाद उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।