छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे कार्य में तेजी आई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में प्रस्तावित नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे कार्य में तेजी आई है। इसी क्रम में रेलवे अधिकारी जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़, खैरताल और गंगाजल गांवों में पहुंचे और प्रारंभिक सर्वेक्षण किया। इस नई रेल लाइन के प्रस्ताव को प्रदेश के बजट में मंजूरी मिल चुकी है।

यह लाइन नया रायपुर को एक ओर दुर्ग से और दूसरी ओर बलौदाबाजार-खरसिया से जोड़ेगी और इसकी लाइन मौजूदा रेल मार्गों से अलग होगी। यह उन नए क्षेत्रों से गुजरेगी, जहां अब तक रेल सुविधा उपलब्ध नहीं है।

प्राथमिक सर्वेक्षण के बाद मिली स्वीकृति

छत्तीसगढ़ रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CRCL) द्वारा किए गए प्राथमिक सर्वेक्षण के बाद इस रेल लाइन को स्वीकृति मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, यह लाइन बिलासपुर से नहीं गुजरेगी। इसके बजाय, यह नया रायपुर से दुर्ग, फिर बलौदाबाजार होते हुए खरसिया तक जाएगी।

इस परियोजना से रायपुर से बलौदाबाजार और खरसिया के बीच स्थित 100 से अधिक कस्बों और गांवों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

4900 करोड़ रुपये की लागत

लगभग 266 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन के निर्माण पर अनुमानित 4900 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसे चार साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस परियोजना से बलौदाबाजार सहित कई क्षेत्र पहली बार रेल नेटवर्क से जुड़ेंगे, जिससे यात्री सुविधाओं के साथ-साथ औद्योगिक और माल परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version