राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम मोंगराडीह में 4 जनवरी को अंतर राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes
जहाँ सोशल मीडिया स्टार
पाली उसेंडी, कॉमेडी स्टार वायरल भाटो मकसूदन यादव शामिल होंगे।
राजनांदगांव से निशु साहू एवं आशीष नाग अमाली नगरी विशेष रूप आकर्षक एवं शानदार मंच संचालन की भूमिका मे होगें।
पूरन मेश्राम/मैनपुर।गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम पंचायत भूतबेडा़ के आश्रित ग्राम मोंगराडीह मे नया साल के उपलक्ष्य मे जय बिरसा मुंडा युवा संगठन मोंगराडीह के द्वारा 4 जनवरी 2026 दिन रविवार को अंतर राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का विहंगम आयोजन रखा गया है।
जहां सामूहिक नृत्य प्रवेश शुल्क 401, युगल नृत्य प्रवेश शुल्क 301, एकल नृत्य प्रवेश शुल्क 151 रखा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संपर्क सूत्र अशोक मरकाम 6265392403
अजय नेताम 6266010867,धनेन्द्र सूर्यवंशी 6261705676
मालेश्वर मरकाम 8815396223 डिमेश्वर नेताम 8839104768 से संपर्क करते हुए प्रवेश के लिए जानकारी लिया जा सकता है। प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें
1,राजनीति संबंधी गीत प्रतिबंधित है।
2, प्रतिभागी नशे की हालत में ना आवे।
3, प्रतिभागी को चोट एवं क्षति होने पर स्वयं की जिम्मेदारी होगी।
4, जिस प्रकार एंट्री होगी उसी प्रकार मंच दिया जावेगा।
5, निर्णायक व समिति के निर्णय सर्वमान्य होगा।
6, प्रतिभागी अपना गाना पेन ड्राइव मेमोरी कार्ड एक घंटा पूर्व जमा कर दें।
7,रात से लेकर सुबह 5:00 बजे तक के डांस में इनाम रहेगा उसके बाद जो भी डांस होगा उसमें ईनाम नहीं दिया जावेगा
पुरस्कार की राशि
सामूहिक नृत्य में प्रथम पुरस्कार 30026, युगल नृत्य में 10026 एवं एकल नृत्य में 5026 जो सप्तम पुरस्कार तक के राशि आयोजक समिति के द्वारा दिया जावेगा।
डीजे डांस प्रतियोगिता के संबंध में संस्थापक पूर्व सरपंच अजय नेताम ने बताया कि एक माह से व्यवस्थागत तैयारी करते हुए प्रतिवर्ष नव वर्ष के उपलक्ष्य में विहंगम अंतर राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा जाता है। हजारों के संख्या में दूर दराज से दर्शक दीर्घा पहुंँचकर कार्यक्रम का आनंद लेते हैं। इस बार डेढ़ लाख रुपए में सागर डीजे कांकेर से मंगाया गया है।
जो विशेष लाइटिंग के साथ आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थापक अजय नेताम,जनपद सदस्य फूलचंद मरकाम, सरपंच प्रतिनिधि टीकम सिंह
मरकाम,अध्यक्ष अशोक मरकाम, उपाध्यक्ष उमेश कुमार मरकाम, कोषाध्यक्ष धनेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सचिव लक्की नागरची, सह सचिव हरीश मरकाम, संयोजक दुर्गेश नेताम,मीडिया प्रभारी डिमेश्वर नेताम,सलाहकार आशु लाल मरकाम, रामजी नेताम,महेश सूर्यवंशी, सगरु मरकाम, तुलाराम नागेश, दुल्लू राम नेताम, भगचंद नेताम, नरेंद्र कुमार मरकाम, राजेश कुमार नेताम सहित ग्रामीण जन जुटे हुए हैं।