रायपुर में धरसींवा थाना क्षेत्र के तरपोंगी टोल प्लाजा के पास 200 रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने ट्रक ड्राइवर लवकुश तिवारी और एक अन्य ड्राइवर मनोज कोडावले से रुपए की मांग की थी, मना करने पर दोनों पर धारदार चाकू से हमला किया गया।
घटना 27-28 दिसंबर की दरम्यानी रात करीब 3.30 बजे हुई थी। टोल प्लाजा पर चाय पी रहे लवकुश तिवारी पर बाइक सवार चार युवकों ने हमला किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और आसपास के CCTV फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद धरसींवा पुलिस की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
दो बाइक और धारदार चाकू बरामद
गिरफ्तार आरोपियों में रियाज खान (18), विकास साहू (18) और दो नाबालिग बालक शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से दो मोटरसाइकिलें और एक धारदार चाकू जब्त किया है। सभी के खिलाफ बी.एन.एस. की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।