
घटना 27-28 दिसंबर की दरम्यानी रात करीब 3.30 बजे हुई थी। टोल प्लाजा पर चाय पी रहे लवकुश तिवारी पर बाइक सवार चार युवकों ने हमला किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और आसपास के CCTV फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद धरसींवा पुलिस की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
दो बाइक और धारदार चाकू बरामद
गिरफ्तार आरोपियों में रियाज खान (18), विकास साहू (18) और दो नाबालिग बालक शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से दो मोटरसाइकिलें और एक धारदार चाकू जब्त किया है। सभी के खिलाफ बी.एन.एस. की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।