राजधानी में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। पिछले एक हफ्ते में 12, दिसंबर महीने में 52 और साल 2025 में जनवरी से दिसंबर तक कुल 1523 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अभियान के दौरान रोजाना रात 11 बजे से तड़के 2 बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग पाइंट लगाकर ब्रीथ एनालाइजर मशीन से जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के वाहन मौके पर ही जब्त कर यातायात मुख्यालय में रखा जाता हैं। फिर आरोपियों को मोटरयान अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश किया जाता है।
680 चालकों का लाइसेंस निलंबित
अर्थदंड भरने के बाद ही वाहन वापस लौटाया जाता है। इसके अलावा, ऐसे चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जाती है। साल 2025 में अब तक कुल 680 चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं।
अभियान के तहत जनवरी से दिसंबर 2025 तक की कार्रवाई में सबसे अधिक 261 प्रकरण अगस्त माह में दर्ज हुए, जबकि सबसे कम 40 प्रकरण अक्टूबर में आए।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
यातायात पुलिस ने कहा कि यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि नशे में वाहन चलाने से होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके और सड़कों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई की जानकारी इस प्रकार है..
- जनवरी – 120
- फरवरी – 196
- मार्च – 149
- अप्रैल – 111
- मई – 156
- जून – 136
- जुलाई – 57
- अगस्त – 261
- सितंबर – 155
- अक्टूबर – 40
- नवंबर – 89
- दिसंबर (28 दिसंबर) तक – 52