बिलासपुर में बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कंपनी ने सख्ती दिखाई

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कंपनी ने सख्ती दिखाई है। लंबे समय से बिल नहीं भरने वाले 270 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है। साथ ही बिल जमा किए बिना कनेक्शन जोड़ने पर FIR दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है। इन बकायादारों से 94 लाख रुपए वसूल किया जाना है।

दरअसल, राज्य सरकार ने विद्युत वितरण कंपनी को बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद बिलासपुर में कंपनी की स्पेशल ड्राइव जोर पकड़ रही है। लंबे समय से बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं पर अब कंपनी एक्शन मोड में उतर आई है।

50 हजार से 1 लाख तक के बकायादारों की सूची

नेहरू डिवीजन में इस अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। 270 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जिन पर कुल 94 लाख रुपए बिजली बिल बकाया था।

600 उपभोक्ताओं से 2 करोड़ की वसूली

वहीं, बकाया बिजली बिल वसूली अभियान भी चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई के दौरान कंपनी ने 600 उपभोक्ताओं से लगभग 2 करोड़ रुपए की वसूली की है।

अचानक घरों में पहुंच रही टीम

बिजली कंपनी की टीम अचानक घरों और दुकानों पर पहुंच रही है और लगातार चेतावनी के बाद भी बिल न भरने वालों के कनेक्शन काट रही है। जिला प्रशासन इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहा है, ताकि पुराने बकाये जल्द निपटाए जा सकें।

बिजली चोरी और दोबारा कनेक्शन जोड़ने पर होगी FIR

कार्यपालन अभियंता बीबी नेताम का कहना है कि कई उपभोक्ता महीनों से बिल नहीं भर रहे थे, जिससे विभाग को करोड़ों का नुकसान हो रहा था। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली सुचारू विद्युत सेवा के लिए बेहद जरूरी है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि किसी ने बिल जमा किए बिना अपना कनेक्शन दोबारा जोड़ने की कोशिश की या बिजली चोरी की, तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

हर दिन जारी रहेगी कार्रवाई

बकाया जमा करने वालों को राहत मिलेगी, लेकिन लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अब रोजाना जारी रहेगी।