छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में न्यू ईयर को लेकर खास उत्साह देखने को मिलेगा। लोग पूरे जोश के साथ 2025 को विदाई देकर नए साल का स्वागत करेंगे। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान पुलिस की हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नए साल को लेकर रायगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस की एडवाइजरी जारी
- चौक-चौराहों पर केक काटना और हुल्लड़बाजी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
- कार की सनरूफ पर बैठकर स्टंट करना मना
- बाइक पर ट्रिपल सवारी
- स्टंट बाइकिंग करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- बिना अनुमति डीजे बजाना और देर रात तक तेज आवाज में गाने चलाना प्रतिबंधित रहेगा।
- शराब पीकर वाहन चलाने और शांति भंग करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
नए साल की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस जवान मौजूद रहेंगे। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी।
हर साल देखने में आता है कि कुछ हुड़दंगी तेज रफ्तार वाहनों से सड़कों पर घूमते हैं और नाचते-गाते हुए आम लोगों की आवाजाही बाधित करते हैं। इसे रोकने के लिए पुलिस ने सख्त निगरानी व्यवस्था की है।
जानिए DSP ने क्या कहा ?
इस संबंध में DSP सुशांतो बनर्जी ने बताया कि, अक्सर देखा जाता है कि युवा वर्ग नियमों के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होता है। चौक-चौराहों पर केक काटकर सड़क जाम करना, वाहनों को सजाकर सनरूफ पर बैठना, और देर रात तक डीजे और तेज साउंड में गाने बजाना ऐसी सभी गतिविधियां नियमों के खिलाफ हैं।
इन्हें रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नए साल के अवसर पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।