भिलाई के रिसाली नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा टॉकीज रोड स्थित मैत्री नगर में रविवार–सोमवार की दरम्यानी रात साई ट्रेडर्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। अज्ञात चोरों ने पाइप और सेनेटरी की दुकान का शटर तोड़कर करीब 2 लाख 25 हजार रुपए कैश पर हाथ साफ कर दिया।
घटना के समय दुकान का सीसीटीवी कैमरा बंद था, जिससे चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। दुकान संचालक उमाकांत यादव ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी दुकान मैत्री नगर प्लाट नंबर-01, फेस-6 में है। रविवार को छुट्टी होने के कारण शाम करीब 5 बजे उन्होंने कैश काउंटर और शटर में ताला लगाकर दुकान बंद कर दी थी।
सभी कर्मचारी अपने घर चले गए थे। रात लगभग 2:20 बजे गली के चौकीदार बहादुर उर्फ जगदीश शर्मा ने उमाकांत यादव को उनके घर पर जगाया और बताया कि दुकान का शटर खुला हुआ है। सूचना मिलते ही उमाकांत यादव तत्काल दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने शटर टूटा हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया।
50, 100 और 500 के बंडल चुराए
पुलिस के पहुंचने पर दुकान के भीतर जांच की गई। जांच में पता चला कि कैश काउंटर के एक गल्ले का लॉकर तोड़ा गया था, जिसमें रखे 500 रुपए के चार बंडल, यानी लगभग 2 लाख रुपए गायब थे। इसके अलावा, दूसरे खंड के लॉकर से 10 और 20 रुपए के सिक्के और 50, 100 और 500 रुपए के नोट सहित करीब 25 हजार रुपए भी चोरी कर लिए गए।
CCTV बंद, कर्मचारी पर भी नजर
चोरी के बाद जब दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तो रविवार शाम करीब 5 बजे दुकान बंद करते समय कर्मचारी निखिल लकड़ा कैमरे का बटन बंद करता नजर आया। इसके बाद पूरी रात कैमरा बंद रहा, जिसके कारण चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड नहीं हो सकी। पुलिस इस बिंदु को जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा मान रही है।
बैंक और फाइनेंस कंपनियों के कैमरे भी बंद
उमाकांत यादव ने दैनिक भास्कर को बताया कि चोरी के बाद चोर की पहचान के लिए आसपास के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, चार बैंकों और एक फाइनेंस कंपनी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन सभी जगह कैमरे बंद मिले। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई बैंकों में सुरक्षा गार्ड तक तैनात नहीं थे। उनका कहना है कि यदि किसी एक कैमरे की रिकॉर्डिंग मिल जाती, तो चोर की पहचान संभव हो सकती थी।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शटर तोड़ने के तरीके, CCTV बंद होने और आंतरिक जानकारी के इस्तेमाल जैसे पहलुओं पर जांच कर रही है। इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में डर और आक्रोश है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से रात की गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।