कोरबा के इमली डुग्गू में एक युवक को घर से बाहर निकालकर बेरहमी से पीटा गया

Chhattisgarh Crimesकोरबा के इमली डुग्गू में एक युवक को घर से बाहर निकालकर बेरहमी से पीटा गया। जब परिवार के सदस्य बीच-बचाव करने आए, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

संजय यादव नामक युवक देर शाम काम से घर लौटा था। घर के बाहर कुछ नशेड़ी युवक गाली-गलौज कर रहे थे, जिस पर संजय ने उन्हें मना किया और घर के अंदर चला गया। इसके तुरंत बाद 6 से अधिक युवक आए और संजय को घर के गेट से खींचकर सड़क पर ले गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

सिर, हाथ और सीने में आई चोटें

संजय ने बताया कि हमलावरों के हाथों में चाकू भी थे। मारपीट के कारण उसके सिर, हाथ और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। उसे लहूलुहान हालत में छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि महेश, साहिल, बिट्टू, छोटू पांडे, विजय पांडे, उमेश सागर और कुछ अन्य लोगों ने संजय पर घर में घुसकर हमला किया।

हमलावर आदतन नशेड़ी

संजय और उसके भाई विजय ने बताया कि हमलावर आदतन नशेड़ी हैं और अक्सर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। विजय के अनुसार, ये युवक गोली का नशा करते हैं और उनका इतना आतंक है कि शाम होते ही इलाके में महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।

संजय को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में की है। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।