राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र में फल दुकान से लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 25 नवंबर को एक फल दुकान से चाकू की नोक पर 4500 रुपये लूटे थे।
प्रार्थी ने बसंतपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि मोहारा महालक्ष्मी मार्केट के पास उसकी फल दुकान है। 25 नवंबर को स्कूटी सवार दो व्यक्ति फल खरीदने के बहाने दुकान पर आए। उन्होंने पैसे मांगने शुरू कर दिए और पैसे न देने पर मारपीट की।
आरोपियों ने प्रार्थी की गर्दन पर धारदार चाकू रखकर गल्ले में रखे लगभग 4500 रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद बसंतपुर थाने में अपराध क्रमांक 554/25, धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
दबिश देकर आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
मामले की गंभीरता को देखते हुए, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी।
पुलिस ने आरोपी सूरज सिंह (20 वर्ष) और आदित्य यादव (21 वर्ष), दोनों निवासी बंगाली चाल, थाना बसंतपुर को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त कर ली है।
आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।