गरियाबंद जिले में नए साल के दिन हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। 1 जनवरी 2026 को दो दोस्त बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी केसरदापुर स्थित आईटीआई कॉलेज के पास मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।
मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है, हादसे में जामगांव निवासी पप्पू नागेश (22 वर्ष) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, कदलीमुड़ा निवासी ओंकार नागेश (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है।
घूमने के बाद घर लौट रहे थे दोनों
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक (क्रमांक CG 23 N 8062) से कहीं से घूमकर घर लौट रहे थे। आईटीआई कॉलेज के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
गंभीर रूप से घायल ओंकार नागेश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग ले जाया गया। वहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
मोड़ पर साइड देते वक्त हादसे की आशंका
थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि दुर्घटना स्थल का मुआयना किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि सड़क के मोड़ पर साइड देते वक्त बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। मृतक के शव का आज पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।