छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ओडिशा से अवैध रूप से धान लाए जाने की सूचना पर जांच के दौरान दो वाहनों को जब्त किया गया। इन वाहनों में निर्धारित सीमा से अधिक धान का परिवहन किया जा रहा था। तहसीलदार ने जब्त वाहनों और धान को पुलिस थाने को सौंप दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल, कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने जिले में धान की अवैध खपत पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के तहत धमतरी के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार देर रात टीम ने बिरगुड़ी इलाके में वाहनों की सघन जांच की। जांच के दौरान दो अलग-अलग गाड़ियों में अवैध तरीके से धान का परिवहन होता पाया गया।

नहीं पेश कर पाए दस्तावेज

एक गाड़ी में 300 कट्टे और दूसरी गाड़ी में 250 कट्टे धान लदा हुआ था। वाहन चालकों से धान परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, जो वे प्रस्तुत नहीं कर सके। तहसीलदार अखिलेश देशलहरे ने तत्काल दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया। प्रशासन को घुटकेल और पड़ोसी राज्य ओडिशा से अवैध धान की आवक की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

वजन निर्धारित सीमा से अधिक पाया गया

तहसीलदार अखिलेश देशलहरे ने बताया कि उन्हें अवैध धान परिवहन कर रहे दो वाहनों की सूचना मिली थी। ये वाहन निर्धारित मार्ग के बजाय दूसरे मार्ग से जा रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि एक गाड़ी में 14.5 क्विंटल और दूसरी गाड़ी में 16.5 क्विंटल धान का वजन निर्धारित सीमा से अधिक पाया गया।

इन वाहनों को संदिग्ध मानते हुए सिहावा थाने को सुपुर्द कर दिया गया है, जहां रेल दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि जिले में अवैध धान की खपत का कोई मामला सामने आता है, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।