बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया

Chhattisgarh Crimesबीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सोमवार सुबह हुई।

ग्राम कोरचोली नदीपारा निवासी राम पोटाम (15) सुबह जंगल की ओर गया था, तभी यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार, राम पोटाम अपने पिता स्वर्गीय लच्छु पोटाम के साथ लेंड्रा-कोरचोली जंगल क्षेत्र में गया था। इसी दौरान माओवादियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया, जिससे राम पोटाम के पैर में गंभीर चोटें आईं।

घायल ग्रामीण जिला अस्पताल में भर्ती

घायल ग्रामीण को तत्काल 222 बटालियन सीआरपीएफ के कोरचोली कैंप में प्राथमिक उपचार दिया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, उसे बेहतर इलाज के लिए बीजापुर स्थित जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जंगल और आसपास के इलाकों में आईईडी निष्क्रिय करने की कार्रवाई लगातार जारी है, ताकि किसी अन्य अप्रिय घटना को रोका जा सके।

पुलिस और सुरक्षा बलों ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जंगल एवं दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन के दौरान विशेष सतर्कता बरतें। किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या सुरक्षा कैंप को देने की सलाह दी गई है।