
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के सूने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में रखी अलमारी से करीब 70 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। मामला छाल थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार छाल के अस्पताल पारा निवासी ओमप्रकाश महिलांगे (38) शासकीय प्राथमिक शाला बरभौना में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। शुक्रवार को वे अपने घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ सक्ती जिले के ग्राम सारसकेला गए हुए थे।
पड़ोसी ने दी चोरी की सूचना
शनिवार को ओमप्रकाश को उनके पड़ोसी सेतराम राठिया ने मोबाइल फोन पर सूचना दी कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है और चोरी की आशंका है। सूचना मिलते ही ओमप्रकाश तत्काल वापस रायगढ़ लौटे।
घर का दरवाजा और अलमारी खुली मिली
घर पहुंचने पर ओमप्रकाश ने देखा कि मुख्य दरवाजा खुला हुआ था और घर के अंदर रखी अलमारी भी टूटी हुई हालत में खुली पड़ी थी। घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था, जिससे चोरी की पुष्टि हो गई।
70 हजार के जेवरात गायब
जब उन्होंने अलमारी में रखे सामान की जांच की, तो सोने और चांदी के करीब 70 हजार रुपए मूल्य के जेवरात गायब मिले। इसके बाद उन्होंने आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।
पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलने पर छाल थाना पुलिस सोमवार को मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।