सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने की मांग को लेकर होलीक्रॉस के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली और कलेक्टोरेट चौक पर सभा आयोजित की

Chhattisgarh Crimesसिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने की मांग को लेकर होलीक्रॉस के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली और कलेक्टोरेट चौक पर सभा आयोजित की। आयोजन में महापौर, नेता प्रतिपक्ष सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

होलीक्रॉस के छात्र-छात्राओं द्वारा 75 हजार से अधिक लोगों के हस्ताक्षर के साथ पीएम मोदी को सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने का मांग पत्र भेजा है। PM मोदी स्वयं होलीक्रॉस के छात्र-छात्राओं के इस अभियान की तारीफ कर चुके हैं।

होलीक्रॉस कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर के छात्र-छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने का अभियान 10 वर्षों से चला रहे हैं। पूर्व में स्कूली छात्र-छात्राएं सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र कर उसे प्रोडक्ट पैक करने वाली कंपनियों को वापस भेजते रहे हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने इस वर्ष हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया है।स्कूल से बैंड के साथ निकली जागरूकता रैली सोमवार को होलीक्रॉस कान्वेंट स्कूल से बैंड के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली कलेक्टोरेट चौक पहुंची, जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने महापौर, नेता प्रतिपक्ष सहित सभी दलों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया और सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने के अभियान में समर्थन मांगा। महापौर सहित सभी नेताओं ने छात्र-छात्राओं के अभियान की सराहना की और अपना समर्थन दिया।

पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ होलीक्रॉस स्कूल के छात्र-छात्राएं सालभर प्लास्टिक रैपर एकत्र करते हैं और अंत में उन कंपनियों को वापस भेज देते हैं, जिनके वे रैपर हैं। वर्ष 2020 में पीएम मोदी ने ट्वीट कर छात्रों के इस अभियान की तारीफ की थी।

इस वर्ष छात्र-छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया और 75 हजार से अधिक अभिभावकों एवं नागरिकों का हस्ताक्षर लिया है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन की मांग को लेकर यह मांगपत्र पीएम मोदी को भेजा जा रहा है।

सराहनीय है छात्रों का कार्य-महापौर महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि होलीक्रॉस के छात्रों का यह कार्य सराहनीय व प्रेरणादायक है। अंबिकापुर शहर स्वच्छ शहरों में शामिल है। यहां पूर्व में भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने का निर्णय लिया गया था, हालांकि इसपर पूरी तरह से बैन नहीं लग सका। छात्र लोगों को जागरूक कर रहे हैं। यह स्वच्छता के साथ पर्यावरण बचाने के लिए जरूरी है।

छात्र स्वयं चला रहे हैं अभियान, खुशी की बात-प्रिंसिपल

होलीक्रॉस की प्रिंसिपल डा.सिस्टर जेस्सी ने कहा कि बच्चे 10 सालों से यह कार्यक्रम चला रहे हैं। 8 वर्षों तक छात्रों ने स्कूल में यह अभियान चलाया। दो सालों से छात्र बाहर निकल रहे हैं। आज बैंड के साथ रैली निकाली गई। शहर के सभी प्रमुख नेताओं को बुलाकर समर्थन लिया है।

सिस्टर जेस्सी ने कहा कि बच्चे छुट्टी में भी घर में न बैठकर स्कूल आकर इसकी तैयारी कर रहे थे। यह खुशी की बात है, छात्र स्वयं अभियान चला रहे हैं।

होलीक्रॉस की कक्षा 11वीं की छात्रा अक्षिता डबराल ने बताया कि छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के लिए 75 हजार से अधिक लोगों का हस्ताक्षर अभियान में समर्थन जुटाया है। मांगपत्र पीएम के नाम भेजा जाएगा।

जागरूकता कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, पूर्व महापौर डा. अजय तिर्की, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, सहित आदितेश्वर शरण सिंहदेव, राकेश गुप्ता एवं भाजपा-कांग्रेस नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए।