उत्तर बस्तर कांकेर जिले में एसपी निखिल अशोक कुमार राखेजा ने निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने ईमलीपारा क्षेत्र में घेराबंदी कर एक व्यक्ति को 7 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ईमलीपारा अटल आवास के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में तालाब पारा चौक, ईमलीपारा में दबिश दी गई। मौके से 40 वर्षीय संतोष यादव को पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से करीब 1400 रुपए मूल्य की 7 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पेट्रोलिंग और मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखा गया है।