दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में सगनी पुन्नी मेला से लौट रहे दो युवकों पर गांव के आउटर में पेशाब करने के दौरान 13 लोगों ने चाकू से हमला कर दिया

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में सगनी पुन्नी मेला से लौट रहे दो युवकों पर गांव के आउटर में पेशाब करने के दौरान 13 लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों युवक घायल हो गए। एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उसी दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरे की हालत भी अब सामान्य बताई जा रही है।

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 जनवरी को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में 11 बालिग और 2 नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

मेला से लौटने के दौरान हुई घटना

यह घटना 3 जनवरी की शाम करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक सगनी पुन्नी मेला देखकर अपने गांव लौट रहे थे। गांव पहुंचने के बाद घर जाने से पहले वे गांव के आउटर में पेशाब करने के लिए रुके।

इसी दौरान वहां पहले से मौजूद कुछ युवकों ने आपत्ति जताते हुए पूछा कि यहां पेशाब क्यों कर रहे हो। इसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

वारदात के बाद फरार हो गए थे आरोपी

मौके पर मौजूद आरोपी युवक एक ग्रुप में खड़े थे और वे नंदिनी थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग गांवों के निवासी हैं। सभी आरोपी भी सगनी पुन्नी मेला देखकर लौट रहे थे। मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने एकजुट होकर दोनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल, सभी पकड़ाए

पुलिस के अनुसार, जिन युवकों पर हमला हुआ वे उसी गांव के रहने वाले हैं और अपने ही गांव के बाहर पेशाब करने रुके थे। वहीं आरोपी दूसरे गांवों के थे, जो वहां एकत्रित होकर खड़े थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 4 जनवरी को सभी 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग आरोपियों को बाल न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version