बिलासपुर में अरपा पार एसईसीएल के इंदिरा विहार कॉलोनी से सटे बंधवापारा बंसोड़ मोहल्ले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में अरपा पार एसईसीएल के इंदिरा विहार कॉलोनी से सटे बंधवापारा बंसोड़ मोहल्ले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर निगम अमले ने पुलिस की मौजूदगी में 40 से अधिक बेजा कब्जा वाले मकानों को ढहा दिया। इस दौरान नागरिकों ने कार्रवाई का विरोध भी किया।

नगर निगम का अमला सुबह 8 बजे ही बुलडोजर लेकर 90 मकानों को हटाने के लिए मौके पर पहुंच गया था, लेकिन पुलिस बल की अनुपस्थिति के कारण कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई। नागरिकों ने मकान खाली करने के लिए 7 दिन की मोहलत मांगी। लगभग 9 बजे पुलिस के पहुंचने के बाद विरोध कम हो गया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।

अतिक्रमण की वजह से नाला और सड़क चौड़ीकरण का काम रुका

बिलासपुर स्मार्ट सिटी के मैनेजर एसपी साहू ने बताया कि मौके पर 87 लोगों ने स्थायी मकान बनाकर अतिक्रमण किया था। इस अतिक्रमण के कारण नाला और सड़क चौड़ीकरण का काम वर्षों से रुका हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के मौसम में इस क्षेत्र में अक्सर जलभराव की स्थिति बन जाती है।

40 परिवारों को इमलीभाठा में शिफ्ट किया गया

साहू ने जानकारी दी कि 66 परिवारों को मकान खाली कराने और उन्हें इमलीभाठा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों में स्थानांतरित करने पर पहले ही सहमति बन चुकी थी। आज जिन 40 परिवारों को इमलीभाठा में शिफ्ट किया गया है, उन्हें मकान आवंटित किए जा चुके हैं। 66 लोगों ने मकान के पंजीकरण के लिए 5-5 हजार रुपये भी जमा करा दिए हैं।

कार्रवाई का लोगों ने किया विरोध

कार्रवाई शुरू होते ही कुछ लोगों ने अपने घरों को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सामान शिफ्ट करने के लिए कुछ और दिन का समय मांगा, लेकिन जोन कमिश्नर विभा सिंह, सब इंजीनियर जुगल सिंह और वर्षा साहू सहित अन्य अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को सितंबर से अब तक तीन बार नोटिस और कई बार मोहलत दी जा चुकी थी।

शिफ्टिंग की तैयारी कर पहुंचा था निगम अमला

बेजा कब्जा में बसे बंसोड़ मोहल्ले को खाली कराने के लिए निगम अमला कई महीने से तैयारी कर रहा था। सबसे पहले 66 हितग्राहियों से सहमति लेकर उन्हें मकान आवंटित किया गया। इसके बाद उन्हें सामग्री शिफ्ट करने के लिए काउ कैचर और कर्मचारी उपलब्ध कराए गए

दो दिन लगेंगे मलबा हटाने में

पूरा बंसोड़ मोहल्ला खाली कराने में निगम अमले को दो दिन और लग सकते हैं। बेजा कब्जा हटाने के निगम प्रशासन ने रिक्त होने वाली करीब 2 एकड़ भूमि में उद्यान, नाला और सड़क चौड़ीकरण का कार्य करने की योजना बनाई है। ईई साहू के मुताबिक अब इसका इस्टीमेट तैयार किया जाएगा।