छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिम कार्ड ऑपरेटेड ब्लूटूथ डिवाइस को कान में लगाकर नकल करते राजस्थान का छात्र पकड़ा गया है। युवक एसएससी द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने आया था।
शरीर और कपड़ों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कान में छोटा ब्लूटूथ छिपाकर प्रश्नों के उत्तर हल कर रहा था। ड्यूटी पर मौजूद पर्यवेक्षक की नजर उस पर पड़ी तो वह हड़बड़ा गया। आरोपी को केंद्र प्रभारी ने पुलिस के हवाले किया है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।
नजदीक पहुंचने पर हड़बड़ाया अभ्यर्थी
शुक्रवार (9 जनवरी) को सीपत के फरहदा स्थित जीटीबी कॉलेज में एसएससी द्वारा आयोजित हेड कांस्टेबल लिपिक दिल्ली पुलिस 2025 की परीक्षा चल रही थी। शाम 4:30 से 6:30 बजे की शिफ्ट के दौरान परीक्षा केंद्र प्रभारी विजय कुमार लहरे को एक अभ्यर्थी मोहित मीना निवासी दौसा राजस्थान की गतिविधियों पर शक हुआ।
उसके नजदीक पहुंचने पर वह हड़बड़ा गया। अभ्यर्थी की तलाशी ली गई तो उसके कान में सिम ऑपरेटेड ब्लूटूथ और कपड़ों में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगा मिला। उसके पास से नकल के आधुनिक उपकरण बरामद हुए।
अभ्यर्थी के खिलाफ अपराध दर्ज
केंद्र प्रभारी की रिपोर्ट पर सीपत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी मोहित मीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
राजस्थान से डिवाइस लेकर पहुंचा था बिलासपुर
पकड़ा गया आरोपी मोहित मीना (25) राजस्थान के दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सारे डिवाइस वह राजस्थान से लेकर आया था। इसका उपयोग कर परीक्षा में प्रश्न हल कर रहा था। कड़ी सुरक्षा व जांच के बावजूद सेंटर के भीतर डिवाइस ले जाने में आरोपी कैसे कामयाब हुआ, यह जांच का विषय है।
पुलिस इस मामले में किसी बड़े नकल गिरोह के शामिल होने की आशंका जता रही है। फिलहाल पुलिस युवक के मोबाइल फोन से लेकर सभी डिवाइस की बारीकी से जांच भी कर रही है।