छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक किसान अपनी पत्नी के साथ बैंक से 1 लाख रुपए निकालकर घर जा रहा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक किसान अपनी पत्नी के साथ बैंक से 1 लाख रुपए निकालकर घर जा रहा था। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर उनके पास रखे नोटों से भरा थैला लेकर फरार हो गए। घटना खरसिया चौकी क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी गौहापाली रोड निवासी संतराम राठिया (66) खेती-किसानी का काम करता है। पत्नी सादमति राठिया के साथ उसका खरसिया इंडियन ओवरसिज बैंक में खाता है। जहां समय-समय पर लेन-देन करते रहते हैं।

बाइक की हैंडल में टांगा था पैसों से भरा थैला

सोमवार को संतराम और उसकी पत्नी सादमति ने बैंक से एक लाख रुपए निकाले। इसके बाद कैश रकम, पासबुक और धान बिक्री करने टोकन को एक थैला में रखकर बाइक की हैंडल में टांग दिया। इसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे।

इसी दौरान मुरली गार्डन के पास जब उन्होंने अपनी बाइक को धीरे किया, तो उसी समय दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और पति-पत्नी को पीछे से धक्का दे दिया। इससे दोनों बाइक समेत गिर गए। बाइक में रखे थैला को युवकों ने छिनकर बाइक से रानीसागर की ओर तेज रफ्तार में भाग गए। संतराम और सादमति का बाइक से गिरने पर उनके पैर और हाथ में चोट आई है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस दौरान उन्होंने आवाज भी लगाई, लेकिन दोनों युवक मौके से फरार हो गए। घटना के पीड़ित किसान खरसिया चौकी पहुंचा। जहां उसने पूरे मामले की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 304-BNS के तहत अपराध दर्ज आरोपियों की तलाश में जुट गई है।