छत्तीसगढ़ में आज मकर संक्रांति उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में आज मकर संक्रांति उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज आसमान में रंग-बिरंगे पतंग उड़ते दिखाई देंगे।

मकर संक्रांति के अवसर पर रायपुर के कई जगहों पर पतंगबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं मंदिरों में दीपोत्सव और विशेष भोग की व्यवस्था की गई है।

जानिए शहर में कहां-कहां पर होगा आयोजन

  1. सेरीखेड़ी स्थित एस.एन. पैलेस में पतंगोत्सव, दोपहर 2:30 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजन
  2. दूधाधारी मंदिर में मठाधीश फलादेश सुनाएंगे, भगवान को तिल और खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा।
  3. टाटीबंध के अय्यप्पा मंदिर में मलयाली समाज द्वारा हजारों दीपों से मंदिर को सजाया जाएगा

रिश्तों का मंझा – 4.0” का भव्य आयोजन

रायपुर में अग्रवाल युवा मंडल द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर “रिश्तों का मंझा – 4.0” का भव्य आयोजन किया गया है। ये आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 7 बजे तक एस.एन. पैलेस, सेरीखेड़ी, रायपुर (छत्तीसगढ़) में संपन्न होगा।

इस आयोजन का उद्देश्य समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द एवं पारिवारिक रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाना है। पतंगोत्सव के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि जिस प्रकार मंझा संतुलन से पतंग को ऊंचाई देता है, उसी प्रकार समझ, संवाद और संवेदनशीलता से रिश्तों को मजबूती मिलती है।

‘समाज को एकजुट करने का प्रयास’

कार्यक्रम के युवा प्रभारी कमल अग्रवाल और योगेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन अग्रवाल समाज को एकजुट करने का एक सकारात्मक प्रयास है, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन व सहभागिता की विशेष व्यवस्था की गई है।

मीडिया प्रभारी उदित अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में लाइव म्यूजिक, स्वादिष्ट भोजन एवं पतंग किट जैसी आकर्षक व्यवस्थाएं की गई हैं। यह कार्यक्रम केवल अग्रवाल समाज के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

भगवान को तिल और खिचड़ी का भोग लगेगा

रायपुर के प्रसिद्ध दूधाधारी मंदिर में 472 साल पुरानी मठ परंपरा निभाई जाएगी, मठाधीश फलादेश सुनाएंगे, भगवान को तिल और खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा।

टाटीबंध के अय्यप्पा मंदिर में मलयाली समाज द्वारा दीप उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें हजारों दीपों से मंदिर को सजाया जाएगा। यह आयोजन केरल के शबरीमाला मंदिर के तर्ज पर किया जाता है।

मकर संक्रांति के दिन गुजराती समाज के द्वारा सप्रे स्कूल मैदान बुढ़ापारा में पतंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा।