कोरबा के सिंगापुर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक घर की रसोई में गैस सिलेंडर के पीछे फन फैलाए नाग मिलने से हड़कंप मच गया

Chhattisgarh Crimesकोरबा के सिंगापुर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक घर की रसोई में गैस सिलेंडर के पीछे फन फैलाए नाग मिलने से हड़कंप मच गया। घर की महिला अर्चना कंवर सुबह का नाश्ता बनाने के लिए गैस चालू की तो सांप की फुंकार सुनाई दी।

उन्होंने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया, लेकिन 5 फीट लंबे सांप को भगाने किसी की हिम्मत नहीं हुई। इसके बाद वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को सूचना दी गई। रेस्क्यू के बाद नाग को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।

थैले में भरकर जंगल ले गए

जितेंद्र सारथी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी व कुशलता के साथ नाग का सुरक्षित रेस्क्यू किया। उन्होंने सांप को विशेष उपकरणों की मदद से पकड़कर थैले में रखा। रेस्क्यू के बाद नाग को उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया गया, जिससे घर के सदस्यों ने राहत की सांस ली।

फुंकार की आवाज से पता चला नाग बैठा है

मकान मालिक अर्चना कंवर ने बताया कि वह सुबह नाश्ता बनाने रसोई में गई थीं। गैस चालू करते समय उन्हें फुंकार की आवाज सुनाई दी। पहले उन्हें लगा कि यह गैस की आवाज है, लेकिन बार-बार आवाज आने पर उन्होंने झांककर देखा तो एक नाग फन फैलाए बैठा था। यह देखकर वह चिल्लाते हुए रसोई से बाहर भागीं और पड़ोसियों को जानकारी दी।

5 फीट लंबा नाग

स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि यह 5 फीट लंबा कोबरा नाग था, जिसमें काफी जहर होता है। उन्होंने लोगों को सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के बजाय तत्काल अस्पताल में उपचार कराने की सलाह दी। सारथी ने कहा कि झाड़-फूंक के चक्कर में कई लोगों की जान जा चुकी है। उनकी संस्था इस संबंध में लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है।