
बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद महादेव ऑनलाइन सट्टा से जुड़ा था, जिसे लेकर पहले से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव था। शराब पार्टी में पुलिस जवान, अधिकारी, कर्मचारी और राजनीतिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
पार्टी के दौरान बर्खास्त सिपाही और इंस्पेक्टर के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। बाद में सिपाही ने इंस्पेक्टर को गाली देनी शुरू कर दी। इंस्पेक्टर ने इसे अपनी शान के खिलाफ मानते हुए गुस्से में बोतल जमीन पर पटक दी।
रिवाल्वर से फायरिंग की बात आ रही सामने
बताया जा रहा है कि जैसे ही थप्पड़ लगा, इंस्पेक्टर गुस्से में आ गया और उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकालकर बर्खास्त सिपाही की तरफ फायर कर दिया। गोली उसके बगल से निकल गई और सिपाही बच गया।
हालांकि इस मामले में कुछ लोग अलग-अलग बात कह रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इंस्पेक्टर ने फायरिंग की, जबकि कुछ लोगों ने कहा कि फायरिंग नहीं हुई। पुलिस के उच्च अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरी तरह जांच करने की तैयारी कर रही है।
विवाद के जगह का CCTV फुटेज डिलीट करवाया इस पूरे घटनाक्रम को लेकर यह बात सामने आई है कि जिस जगह पर शराब पार्टी आयोजित हुई थी, वहां लगे CCTV कैमरों के फुटेज अगले ही दिन डिलीट कर दिए गए। हालांकि, पुलिस के जिम्मेदार अफसर इस पूरे मामले की विभागीय जांच करवा रहे हैं। अगर यह घटना सही पाई गई तो जल्द ही पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
दोनों के बीच पहले से जान पहचान, महादेव सट्टा मामले में बर्खास्त हुया है सिपाही जिस बर्खास्त सिपाही के साथ इंस्पेक्टर का विवाद हुआ, वह महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने और इससे जुड़े लेनदेन के कारण बर्खास्त हुआ था। इंस्पेक्टर और सिपाही दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। विवाद की वजह से क्या है और पूरा घटनाक्रम क्या था इसकी पुष्टि अभी पुलिस की ओर से नहीं की गई है।
सत्यता की कर रहे हैं जांच : एएसपी इस पूरे मामले में एएसपी ग्रामीण मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि मीडिया के माध्यम से खबरें जो प्रचारित हो रही है, इसकी सत्यता की जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके बाद हम इस पर आगे की कार्रवाई करेंगे।