छत्तीसगढ़ के कांकेर में यात्री बस ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कांकेर में यात्री बस ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। कांकेर से रायपुर की ओर जा रही मनीष ट्रेवल्स की बस से हादसा हुआ है। घटना चारामा थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान खैरखेड़ा निवासी सगाऊ राम (70) के रूप में हुई है। सगाऊ राम पट्टा संबंधी दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी तहसील कार्यालय के सामने वे बस की चपेट में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सगाऊ राम सड़क पार करने का प्रयास कर रहे थे। यह एक व्यस्त मार्ग होने के कारण उन्हें सड़क पार करने में कठिनाई हो रही थी। संभवतः इसी दौरान जल्दबाजी में वे बस की चपेट में आ गए।

घटना की सूचना मिलते ही चारामा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को भी जब्त कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।