
4 जनवरी को पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि रात में भोजन के बाद उनका परिवार सो गया था। 16 वर्षीय नाबालिग बेटी भी अपने कमरे में सोने गई थी। 5 जनवरी की सुबह करीब 5 बजे जब उसे जगाने गए तो वह गायब मिली।
परिजनों ने आसपास, रिश्तेदारों और सहेलियों के यहां नाबालिग की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों को संदेह हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा लिया है।
परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्थलगांव थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई। जिस पर पुलिस ने धारा 137(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच पता चला कि नाबालिग आरोपी मानसिंह नाग (उम्र 20 वर्ष) के साथ है।
रेड कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में लिया
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी। वहां से नाबालिग को बरामद किया गया और आरोपी मानसिंह नाग को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने उसे प्यार और शादी का झांसा देकर भगाया था।
बयान के बाद आरोपी के खिलाफ और धाराएं जोड़ी गई
इसी दौरान उसके साथ रेप किया। पुलिस ने नाबालिग का चिकित्सकीय परीक्षण कराया और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उसे सुरक्षित रूप से परिजनों को सौंप दिया। आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 64(2)(एम), 69 और पॉस्को अधिनियम की धारा 4 और 6 के तहत केस दर्ज किया गया।
न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र से गुम हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बालिका को भगाने और शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ऐसे मामलों में पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई कर रही है।