
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात बोरेंदा का रहने वाला जितेंद्र चक्रधारी (18) अपने दोस्तों के साथ सुपेला मड़ाई घूमने गया था। जितेंद्र ने बताया कि उसके दोस्तों का कुछ युवकों से मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था।
जब वह एक दुकान के पास पहुंचा, तो 10 से 12 लोगों ने उसे रोककर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान हमलावरों में से किसी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जितेंद्र के जांघ, पीठ और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
उसे पहले भखारा अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसका इलाज जारी है। एडिशनल एसपी शैलेंद्र पांडे ने मड़ाई मेले में युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। पुलिस ने इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।