छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धान खरीदी शुरू होने के बाद हाथी अब बंगुरसिया धान मंडी तक पहुंचने लगे हैं। बीती रात हाथियों ने मंडी में रखे 11 बोरी धान खा लिया और कुछ धान फैला दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धान खरीदी शुरू होने के बाद हाथी अब बंगुरसिया धान मंडी तक पहुंचने लगे हैं। बीती रात हाथियों ने मंडी में रखे 11 बोरी धान खा लिया और कुछ धान फैला दिया। इसके अलावा हाथियों ने पास के हाई स्कूल के गेट को तोड़ दिया।

मंगलवार शाम करीब 7 बजे तीन हाथी जंगल से निकलकर बंगुरसिया धान मंडी केंद्र के पास पहुंच गए। हाथी काफी देर तक मंडी के आसपास खड़े रहे। मौका मिलते ही वे एक-एक कर धान की बोरियां उठाकर ले जाने लगे।

बताया जा रहा है कि हाथियों ने रात भर में 11 बोरी धान खा लिया और कुछ धान फैला दिया। हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर वन विभाग और हाथी मित्र दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और तेज आवाजें करके हाथियों को भगाने की कोशिश की।

इसी दौरान एक हाथी मंडी के पास स्थित हाई स्कूल तक पहुंच गया और अपनी सूंड से स्कूल का गेट तोड़ने की कोशिश की, जिससे चैनल गेट टूट गया। हाथी पूरी रात इलाके में डटे रहे और सुबह करीब 5 बजे वापस जंगल की ओर चले गए।

गांव के करीब भी पहुंचा दल

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात तीन हाथी धान मंडी में मौजूद थे, जबकि कुछ अन्य हाथियों का झुंड बंगुरसिया के बरझरिया मोहल्ला के पास जंगल में घूम रहा था।

इसके अलावा सोमवार रात भी हाथियों ने धान मंडी में भारी नुकसान किया था। हाथियों ने 13 बोरी धान को नुकसान पहुंचाया था और सोलर पैनल तथा बोर पाइप को भी तोड़ दिया था।जंगल में 41 हाथियों की मौजूदगी रायगढ़ वन मंडल के जंगलों में लंबे समय से कुल 41 हाथी अलग-अलग समूहों में घूम रहे हैं। घरघोड़ा रेंज के बरौद बीट में 3 हाथी और चारमार बीट में 7 हाथी मौजूद हैं। वहीं रायगढ़ रेंज के पड़ीगांव बीट में सबसे ज्यादा 31 हाथी घूम रहे हैं। इनमें 12 नर हाथी, 21 मादा हाथी और 8 हाथी के बच्चे शामिल हैं।