कबीरधाम जिले में 7 करोड़ के धान खराब होने के मामले में अब सियासत हो रही है। 15 जनवरी को जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी बाजार चारभांठा के धान खरीदी केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र में चूहे को ढूंढा और वहां से वापस आने के बाद कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है।
निरीक्षण के दौरान अमित जोगी ने वहां मौजूद स्टाफ से पूछा कि कहा है चूहा। वहीं, एक चूहे को ढूंढने पर 10 रुपए का इनाम भी रखा। इस दौरान जोगी कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जोगी ने सवाल उठाए है कि वो कौन से चूहे है जो 7 करोड़ का धान खा गए। जोगी ने CBI जांच की मांग भी की।