कबीरधाम जिले में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी

Chhattisgarh Crimesकबीरधाम जिले में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला थाना पंडरिया के गांव लिंमाहीपुर की घटना है।

जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी 2026 को लिंमाहीपुर निवासी सरोजनी बंजारे (उम्र 31 वर्ष), पति दीप सागर बंजारे की मौत की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो परिजनों ने बताया कि महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा

मामला संदिग्ध लग रहा था, जब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो सच्चाई सामने आ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि सरोजनी की मौत गला दबाने से हुई है, यानी यह कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। चूंकि मामला थाना पंडरिया क्षेत्र का था, इसलिए थाना प्रभारी नितिन कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई और जांच शुरू की गई।

पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला

जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के पति दीप सागर बंजारे और उसके पिता को थाने बुलाकर पूछताछ की। शुरुआत में आरोपी टालमटोल करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और सामने आए सबूतों से सामना कराया, तो पति टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि घरेलू विवाद के चलते गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी दीप सागर बंजारे को 14 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कबीरधाम पुलिस का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध और गंभीर मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। पुलिस लगातार तेज, निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई कर रही है, ताकि लोगों का कानून पर भरोसा बना रहे और अपराधियों में डर पैदा हो।

Exit mobile version