छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले दिनों अवैध धान को लेकर हुई कार्रवाई में ओम ट्रेडर्स से 60 बोरी अवैध धान पकड़ा गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले दिनों अवैध धान को लेकर हुई कार्रवाई में ओम ट्रेडर्स से 60 बोरी अवैध धान पकड़ा गया। इसे दुकान संचालक को सुपुर्द किया गया, लेकिन उसने 40 बोरी धान बेच दी। इस मामले में दुकान संचालक के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 20 नवंबर को तहसीलदार ओम ट्रेडर्स में धान की जांच और रखरखाव देखने गए थे। जांच के दौरान दुकान में 60 बोरी अवैध धान पाया गया।

पूछताछ में दुकान संचालक राजू राठिया टालमटोल करने लगा। इसके बाद सभी बोरी जब्त कर ली गई और विधिवत कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के बाद फिर जांच करने पहुंचे

जब्त धान को सुरक्षित रखने के लिए बंधपत्र भरवाया गया था। 30 दिसंबर को तहसीलदार और एसडीएम फिर से दुकान की जांच करने गए। तब पता चला कि 60 बोरी में से 40 बोरी धान गायब है और केवल 20 बोरी बची है।

पूछताछ में जब्त धान बेचना स्वीकार किया

पूछताछ में दुकान संचालक राजू राठिया ने कबूल किया कि उसने सुपुर्द में रखा धान बेच दिया। जांच में यह पाया गया कि उसने शासकीय आदेश और जब्ती की शर्तों का उल्लंघन किया है।

इसके बाद धरमजयगढ़ थाना में मामले की सूचना दी गई। धरमजयगढ़ थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 316(2) के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई।