अंबिकापुर में दुकान से लौट रही युवती का कार सवार चार युवकों ने अपहरण कर लिया और उसे लेकर भाग निकले

Chhattisgarh Crimesअंबिकापुर में दुकान से लौट रही युवती का कार सवार चार युवकों ने अपहरण कर लिया और उसे लेकर भाग निकले। 15 जनवरी की रात युवती की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने सभी मार्गों में घेराबंदी की और कार सवारों का पीछा भी किया।

कार सवारों युवकों और युवती को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने पकड़ लिया है। सभी 4 युवक मध्यप्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले हैं। युवती को क्यों लेकर जा रहे थे इस संबंध पुलिस पूछताछ कर रही है।

युवती को खींचकर कार में बिठाया

जानकारी के मुताबिक, कोरिया जिले की युवती अंबिकापुर के गांधीनगर में रहकर फर्नीचर के शो रुम में काम करती है। गुरुवार (15 जनवरी) की रात फर्नीचर शो रुम बंद होने के बाद वह पैदल घर लौट रही थी।

घर पहुंचने से पहले सुनसान रास्ते में वह पहुंची, जहां पीछे से पहुंचे कार में सवार युवकों ने युवती के पास जाकर कार रोकी और एक युवक ने नीचे उतरकर उसे कार में खींच लिया। युवती को कार में बैठाकर युवक भाग निकले।

लोगों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस

युवकों द्वारा कार में खींचे जाने के दौरान युवती ने शोर मचाया। युवती की चीख सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले, तब तक कार सवार भाग निकले। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी।

पुलिस को युवती के अपहरण की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस ने आसपास के इलाकों में घेराबंदी की और सभी थानों को अलर्ट किया। कार सवार युवक युवती को लेकर नेशनल हाईवे 43 से मनेंद्रगढ़ की ओर भाग निकले।

मनेंद्रगढ़ में पकड़े गए अपहरणकर्ता, युवती बरामद

सरगुजा पुलिस टीम ने CCTV फुटेज की जांच की। संदिग्ध कार के नेशनल हाईवे 43 से मनेंद्रगढ़ की ओर भागने की सूचना मिली। इसकी जानकारी मनेंद्रगढ़ पुलिस को दी गई। सूचना पर मनेंद्रगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई।

जहां पुलिस टीम ने दो गाड़ियों को सड़क में तिरछा खड़ा कर कार सवारों को रोका। कार से अपहृत युवती को बरामद कर लिया गया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने कार सवार चार युवकों को हिरासत में लिया है। सभी युवक मध्यप्रदेश अंतर्गत राजगढ़ के बताए गए हैं। अंबिकापुर पुलिस मनेंद्रगढ़ पहुंची और चारों युवकों के साथ बरामद युवती को लेकर वापस अंबिकापुर पहुंची।

बताया गया है कि एक आरोपी की युवती से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि रात में कार सवारों द्वारा युवती का अपहरण किया गया था। कार सवार चार युवकों को मनेंद्रगढ़ में पकड़ लिया गया है। युवती को बरामद कर लिया गया है। मामला गांधीनगर थाने में दर्ज है। आरोपियों व युवती से पूछताछ की जा रही है।